पीजीआई के कोरोना वार्ड में कार्यरत बेटी गुलनाज परवीन के घर वापसी पर स्थानीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत…
व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे…
मोहनलालगंज कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जान की परवाह न करते हुये एसजीपीजीआई कोरोना वार्ड में देश के प्रति अपना फर्ज निभा रही बिटिया गुलनाज परवीन के घर वापसी पर लोगों ने माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर वा ढोल नगाड़ों के साथ किया जोरदार स्वागत वही यह सब देख कर कोरोना योद्धा गुलनाज परवीन के आंखों से आंसू निकल आए वही व्यापार मंडल अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह देकर मोहनलालगंज की बेटी का भव्य स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ कोरोना योद्धा मोहनलालगंज की बेटी का कस्बे में भव्य स्वागत किया। बताते चलें कि मोहनलालगंज के मऊ गांव निवासी इरशाद अहमद की बेटी गुलजार परवीन बीते कई दिनों से पीजीआई में कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रही थी, ड्यूटी खत्म करने के बाद जब वह अपने घर वापस लौटीं तब स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, मीडिया प्रभारी शशि कुमार अवस्थी, एसआई राजेन्द्र यादव व एसआई कीर्ति सिंह ने कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर लौटी गुलनाज़ का स्वागत किया। इस दौरान वहाँ पर समाजसेवी अरुणेश प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राज किशोर रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्द्र प्रताप सिंह, देवन्द्र पांडेय आशीष द्विवेदी जैनुल फुरकान रिजवान मोहम्मद रईस दिनेश लोधी नीतुल शर्मा गौरव जयसवाल सहित पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धीरेंद्र बहादुर सिंह पंडित उमेश शर्मा महामंत्री राजेश मिश्रा कोषाध्यक्ष अनुराग तिवारी महासचिव अवनीश पांडे मौजूद रहे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…