NEET Exam 2020:…

NEET Exam 2020:…

सुप्रीम कोर्ट ने Exam स्थगित करने से किया इनकार…

13 सितंबर को होगी NEET की परीक्षा…

सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में स्पष्ट कर दिया है कि सितंबर में होने वाली नीट परीक्षा 2020 को स्थगित नहीं किया जाएगा।देशभर के कई छात्रों ने नीट परीक्षा को स्थगित कराए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा स्थगित करने का आदेश देने से इंकार कर दिया है। अब यह परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक 13 सितंबर को ही आयोजित करवाई जाएगी।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और बिहार में बाढ़ की दिक्कत का हवाला देते हुए परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी।लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। सुनवाई के दौरान छात्रों के वकील ने कहा कि 13 सितंबर से शुरू हो रही NEET की परीक्षा को टाला जाए क्योंकि बिहार में परीक्षा के लिए सिर्फ 2 सेंटर है,जिससे छात्रों को दिक्कत होगी. उन्होंने परीक्षा को तीन हफ्तों तक टालने की मांग की थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…