किन्नर अखाड़ा काशी में 16 को करेगा पिण्डदान…

किन्नर अखाड़ा काशी में 16 को करेगा पिण्डदान…

आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज के नेतृत्व में देशभर के किन्नर होगे पिण्डदान में शामिल…

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज के नेतृत्व में असामयिक हुई मौत और किन्नरों का पिण्डदान कार्यक्रम 16 सितंबर को सुबह नौ बजे से पिशाचमोचन कुण्ड वाराणसी में होगा। इस दौरान किन्नर अखाड़ा के सभी पदाधिकारी सामूहिक पिण्डदान कार्यक्रम में शामिल होगे। यह जानकारी किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि (टीना मा) ने मंगलवार को दिया है। उन्होंने बताया कि
किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज अखाड़ा के सभी पदाधिकारियों के साथ काशी में चार वर्ष से पितृपक्ष में सामूहिक पिण्डदान करते आ रहे है। यह पिण्डदान उन लोगों का होता है जिनकी अकाल मौत हो जाती है चाहे वह किसी दुर्घटना में हो या आत्महत्या, हत्या सहित अन्य कारणों से हुई हो। उन्होंने कहा कि यह पिण्डदान आम आदमी से लेकर किन्नर तक (जिनकी भी आसमायिक मौत किसी भी कारण से ) सभी का पिण्डदान होता है जिससे उनकी आत्मा को शांति के साथ मुक्ति मिल सके। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज ने बताया कि मृत आत्माओं की शांति के लिये यह आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में पिण्डदान का बहुत अधिक महत्व होता है। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन सनातन धर्म में प्राचीन काल से होता चला आ रहा है। राजा भागीरथ ने अपने पितरो के तर्पण और उनकी आत्मा की शांति के लिये मा गंगा को धरती पर लाये थे तभी से मा
गंगा धरती पर रह गयी और पितरो को मुक्ति प्रदान करती है। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि ने कहा कि किन्नर अखाड़ा सनातन धर्म को मजबूती प्रदान कर रहा है। वह जहा धार्मिक परंपराओं का निर्वाहन करते हुए समाज से लोगों को जोड़ रहा है वही दूसरी ओर कमजोर लोगों की मदद भी कर रहा है जिससे कि समाज से सभी लोग जुड सके। पिण्डदान कार्यक्रम में किन्नर अखाड़ा उत्तर भारत की प्रभारी महामण्डलेश्वर भवानी मा, पूर्व की प्रभारी महामण्डलेश्वर मीरा पराडकर मा, अंतर्राष्ट्रीय महामण्डलेश्वर डा शिवप्रिया, किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि, महामण्डलेश्वर कामिनी मा, महामण्डलेश्वर पवित्रता सहित अखाड़ा के सभी प्रमुख लोग शामिल होंगे।

पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…