रामनगर में फिर हाथी का कहर…
नैनीताल रामनगर देर रात्रि टस्कर हाथी ने हिम्मत सिंह जिसकी उम्र 30 वर्ष है,व्यक्ति को हाथी ने मार डाला हिम्मत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी तुमड़िया डाम सेकेंड मालधन क्षेत्र का रहने वाला था,सुबह घर से मजदूरी करने गया था मजदूरी करके रात्रि को घर वापस लौट रहा था,रास्ते मे हाथी ने उसपर हमला कर दिया। हाथी के हमले में हिम्मत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आज सुबह रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने हिम्मत सिंह क शव को पड़ा देखा,जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग व मालधन पुलिस को दी सूचना मिलते ही वन विभाग व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची।
हिम्मत सिंह की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.मृतक के घर मे म्रतक की पत्नी ,चार बच्चे है.हाथी द्वारा इस घटना से जनता में भय का माहोल पैदा हो गया है. तुमड़िया सेकेंड को जाने वाले मुख्य मार्ग पर हुई इस धटना से छेत्रिये जनता को भय में जिने को मजबूर कर दिया हैं.तुमड़िया के ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरे करने वाली बस्तुओं को खरीदने के लिये इसी मार्ग से गुजरना होता हैं. इस मार्ग के दोनों और बड़ी-बड़ी गाड़ियां हो चुकी है जिससे हाथी वगैरह नहीं दिखाई देते हैं.बहुत बार ग्रामीणों को भी हाथी गाड़ी वगैरह पढ़ने से हाथी या जानवर नहीं दिखाई देते हैं , जैसे कई बार कई ग्रामीण जनों की चपेट में आने से बचे हैं. वहीं इस मामले में एसडीओ रामनगर शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि सूचना मिलते ही आज हमारी टीम मौके पर यहां पर पहुंच गई है उसके बाद पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है उसके साथ ही मृतक के परिवार को विभाग द्वारा ₹10000 का चेक दे दिया गया है और बाकी जो भी मदद होगी वह हमारा विभाग करेगा ,साथ ही एसडीओ ने कहा कि क्षेत्र में जो झाड़ियां बढ़ रही हैं उनको विभाग द्वारा तुरंत ही कटवाने का कार्य किया जाएगा
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…