मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करे मलेरिया से बचे…

मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करे मलेरिया से बचे…

जिला सर्विलांस अधिकारी ने किया स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण…

आज दिनाँक 07 अगस्त 2020 को जिला सर्विलांस व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल शर्मा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगत और दातागंज द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर क्रमशः ग्राम बरसुनिया और महेरा का निरीक्षण किया शिविर में एन्टी मलेरियल दवाओं की उपलब्धता देखी साथ ही लोगो को मच्छरदानी उपयोग की सलाह दी। डॉ अनिल शर्मा ने स्वास्थ्य टीम से कहा की लोगो को पानी उबालकर पीने की सलाह दे, अभी मौसम बदल गया है पानी दूषित हो गया है अतः साफ पानी उबालकर पिये। पी एफ धनात्मक निकलने पर सभी घर वालो की जांच स्लाइड के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। मलेरिया धनात्मक केसों का पूर्ण रूप से फोलोअप हो बुखार का सर्वे नियमित हो और मरीज को पूरा ट्रीटमेंट समय से मिले। इस दौरान ग्राम महेरा में दातागंज ब्लॉक में टीम के पास दवाई की उपलब्धता के बारे में बात की साथ ही सभी धनात्मक रोगियों की स्लाइड से जाच करने हेतु कहा गया। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण टीम को दवाइयों की उपलब्धता हेतु निर्देशित कर समय पर ग्राम में पहुंचने हेतु कहा। इस दौरान ग्राम छछऊ का भ्रमण किया जिसमे डिप्टी सी एम ओ डॉ पवन कुमार ने अपने सामने ब्लड टेस्टिंग कराकर देखी जिसमे गुणवत्ता को परखा। इस दौरान जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ संतोष भार्गव ने लोगो से कहा कि घर के आसपास सफाई जरूर रखे, सोते समय कॉइल फास्टवार्ड, या मच्छरदानी जरूर लगाएं, दवाई पूरी खाये, मलेरिया की दवाई खाने से पहले पर्याप्त भोजन करे। ग्राम महेरा में प्रोग्राम एसोसिएट ब्रजलता यादव ने आशा को RDT से जांच और उपचार का प्रशिक्षण ई मॉड्यूल के माध्यम से दिया , इस दौरान बीसीसीएफ सुनील, धर्मेंद्र सहित ग्रामीण मौजूद थे।

पत्रकार-दीपक कुमार की रिपोर्ट…