मोर पंख ढूंढने गये दिव्यांग किशोर की गला रेतकर हत्या…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: चकरनगर बिठौली थाना क्षेत्र के गता में मोर पंख ढूंढने निकले दिव्यांग किशोर की खेतों पर गला रेत कर हत्या कर दी गई। पीछे से पहुंचे चचेरे भाई की शव देखकर सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। हिम्मत जुटाकर घर पहुंचे चचेरे भाई ने स्वजनों को घटना की जांनकारी दी, तो घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने हत्या का आरोप लगाया, लेकिन किसी के खिलाफ मुंह नहीं खोला।
गता गांव के संतोष दोहरे का करीब 10 वर्षीय पुत्र नितिन नित्य की भांति सोमवार सुबह करीब सात बजे घर से खेतों की तरफ मोर पंख ढूंढने निकला था। इसी बीच चचेरा भाई सत्यभान (12) पुत्र वीरेन्द्र दोहरे भी करीब 11 बजे पीछे से मोर पंख ढूंढते हुए गांव से करीब एक किमी दूर गंगा सिंह गुर्जर के खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उक्त किशोर का गला कटा शव गोविन्द गुर्जर के खेत की मेंड पर मिला। शव देखकर घबराये किशोर ने घर पहुंचकर समूची घटना से स्वजनों को अवगत कराया, तो घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे स्वजनों के पैरों तले किशोर का शव देखकर जमीन खिसक गयी। उक्त घटना में पीड़ित पिता ने किशोर की गला रेतकर हत्या की बात कही। उन्होंने कहा कि मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं है। इस घटना में पुलिस जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने में मेरा सहयोग करे। मेरा बेटा बोल नहीं सकता था, क्यों कि वह गूंगा था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ चकरनगर मस्सा सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…