उत्तराखंड में लहराएगा जनशक्ति पीपल्स पार्टी का झंडा…

उत्तराखंड में लहराएगा जनशक्ति पीपल्स पार्टी का झंडा…

सभी की सभी 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव…

रामनगर न्यूज ब्लाक के 1 गांव मालधन धन मे उत्तराखंड की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
पार्टी अध्यक्ष देव शर्मा जी ने गांव वासियों को संबोधित करते हुए कई समस्याओं और मुद्दों का जिक्र किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार अन्य पार्टियां केवल वोट बैंक बटोरने के चक्कर में अनैतिक ढोंग से राजनीति करती हैं और जनमानस को असली मुद्दों से भटकाती है गांव वासियों से बात करते हुए युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने बेरोजगारी की समस्या को प्राथमिकता दी इस बात के विश्लेषण में उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के बढ़ने का मूल कारण निजीकरण है और निजी करण का अंत ही जनशक्ति पीपल्स पार्टी का प्रथम मुद्दा है उन्होंने आगे कहा कि यदि निजी करण इस प्रकार ही बढ़ता जाएगा तो वह दिन दूर नहीं कि जब भारत की आर्थिक आजादी पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा वही शर्मा जी ने आगे बताया कि समस्याओं का आंकलन भौगोलिक दृष्टिकोण से करना चाहिए और इस समस्या का समाधान भी उसी आकलन से होना चाहिए इस प्रकार ग्राम वासियों ने टूटी हुई सड़कों और बिजली की समस्याओं का जिक्र किया । महिलाओं ने कड़े शब्दों में नजदीकी हस्पताल ना होने की समस्या का भी उजागर किया शर्मा जी ने कई ग्राम वासियों को जनशक्ति पीपल पार्टी का सदस्य बनाया शर्मा शर्मा जी ने ग्राम वासियों से आगे चर्चा करते हुए यह भी कहा कि यदि हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो वन क्षेत्र में आने वाली अस्थाई भूमिगत जमीन को स्थाई करने का आश्वासन देती है शर्मा जी ने कई ग्राम वासियों को जनशक्ति पेपर पार्टी का सदस्य बनाया नंबर तीन माल धन से श्री दीवान चंद को मंडल अध्यक्ष और शिवनाथपुर पुरानी बस्ती से बृजेश को युवा अध्यक्ष बनाया वही उधमसिंह नगर के चंद्रहास उर्फ रिंकू चौधरी को जिला उधम सिंह नगर का अध्यक्ष बनाया देश शर्मा जी ने आगे बताया कि 2021 के आने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जनशक्ति पीपल्स पार्टी 70 की 70 सीटों से चुनाव लड़ेगी वही रिंकू चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि जेपीपी यदि सत्ता में आती है तो काशीपुर को स्वतंत्र जिले का दर्जा अवश्य मिलेगा

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…