पुलिस को हाईकोर्ट की दो टूक,22 सितंबर तक लापता छात्र को ढूंढे…
वरना CBI जांच के लिये तैयार रहें…
सितंबर गुरुवार 3-9-2020 प्रयागराज/वाराणसी 6 महीना पहले लंका थाने की पुलिस कस्टडी से गायब हुए छात्र शिव कुमार त्रिवेदी के मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को एसएसपी वाराणसी अमित पाठक भी जस्टिस शशिकांत गुप्ता और जस्टिस शमीम अहमद की डिवीजन बेंच के सामने पेश हुए।इस दौरान हाईकोर्ट ने वाराणसी पुलिस के द्वारा अभी तक छात्र को ना ढूंढ पाने पर नाराज़गी जताई और इसके लिये आगामी 22 सितम्बर तक का समय दिया है।
जस्टिस शशिकांत गुप्ता और जस्टिस शमीम अहमद की डिवीजन बेंच ने यह भी कहा कि यदि 22 सितम्बर तक छात्र को पुलिस ने नहीं ढूंढ निकला तो सीबीआई जांच के लिए वाराणसी पुलिस तैयार रहे।
बीएचयू के बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र शिव कुमार त्रिवेदी बीते 12 फरवरी 2020 से छित्तूपुर लंका स्थित पंजाबी लाज के कमरे से पुलिस कस्टडी से लापता हो गया। इसपर ग्राम बड़गढ़ी, थाना बृजपुर, जिला पन्ना, मध्य प्रदेश निवासी प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने अपने पुत्र शिव की गुमशुदगी की रिपोर्ट 16 फरवरी को लंका थाने में दर्ज करवाई थी।
इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने वाराणसी पुलिस को फटकार लगायी थी और आज एसएसपी वाराणसी को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश जारी किया था। एसएसपी वाराणसी अमित पाठक आज जस्टिस शशिकांत गुप्ता और जस्टिस शमीम अहमद की डिवीजन बेंच के सामने पेश हुए। यहां कोर्ट ने एसएसपी के पर्सनल एफिडेविट को संतोषजनक नही माना है।
इसके अलावा 22 सितम्बर तक का समय दिया है और कहा है कि वाराणसी पुलिस या तो छात्र को बरामद करे या फिर सीबीआई जांच के लिये तैयार रहे। कोर्ट ने अगली तारीख 22 सितम्बर तय की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…