डबल मर्डर में दारोगा लाइन हाजिर और सिपाही सस्पेंड…

डबल मर्डर में दारोगा लाइन हाजिर और सिपाही सस्पेंड…

एसपी ने की कार्रवाई…

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- पड़ोसी जिला कौशांबी जनपद में करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव में रुपये लेनदेन को लेकर सोमवार को खूनी संघर्ष हुआ था। इसमें दो लोगों की हत्‍या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस केस में सख्‍त कार्रवाई की। उन्‍होंने संबंधित हल्का दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं दोनों पक्षों से नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी ने प्रकरण की विवेचना सीओ मंझनपुर एसएन पाठक को सौंपी है।

लेनदेन को लेकर सोमवार को खूनी संघर्ष हुआ था

करारी थाना क्षेत्र के मेंहेंद्र गांव निवासी रामलखन ने गांव के ही शिवमोहन को पांच साल पहले 35 हजार रुपये देकर उसका खेत रेहन रख लिया था। इस बीच कई बार उसने रुपये दिए। रुपये को लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में कई बार विवाद भी हुआ। शिकायत पुलिस से भी की गई, लेकिन एक बार ही मामूली धाराओं में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली। इसके चलते दोनों पक्ष में तनातनी की स्थिति बनी रही।

पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…