चोरी लूटपाट करने वाले तीन शातिर अपराधियों को चोरी के माल एवं अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार…

चोरी लूटपाट करने वाले तीन शातिर अपराधियों को चोरी के माल एवं अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार…

इटावा -: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के मार्गदर्शन में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा राहगीरों एवं होटल,ढाबों पर खडे ट्रकों आदि से चोरी/ लूटपाट करने वाले 03 शातिर अपराधियों को चोरी के माल एवं अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार। थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र जसवंनगर के पास एनएच-2 हाइवे पर ओवरब्रिज के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि इटावा की तरफ से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आ रहे है जो कि अपराधी किस्म के प्रतीत होते है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद पुलिस टीम को इटावा की तरफ से एक लाल कलर की अपाचे मोटरसाइकिल आती हुयी दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया तो उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे मोडकर तेजी से भगाने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल का पीछा कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल सवार 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 चाकू व 07 मोबाइल चोरी किए हुए बरामद किये गये तथा मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है तथा इसकी नम्बर प्लेट बदलकर हम लोग चोरी एवं लूट की घटना कारित करते है।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…