*महिला सिपाही से दुष्कर्म में फंसा यह असिस्टेंट लोको पायलट*
*दर्ज हुआ मुकदमा*
*अगस्त रविवार 30-8-2020*
*आगरा/उत्तर प्रदेश।* महिला सिपाही से दोस्ती फिर शादी का वादा किया। अब वह शादी से इन्कार कर रहा था। एत्माद्दौला थाने में तीन दिन तक चली पंचायत के बाद भी बात नहीं बनी। इसके बाद महिला सिपाही ने असिस्टेंट लोको पायलट के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया है। मुकदमे में उसके स्वजनों को भी नामजद कराया है।
महिला सिपाही एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली है और वह रायबरेली में तैनात है। महिला सिपाही ने पुलिस को बताया कि डेढ़ वर्ष पहले उसकी दोस्ती नगला किशनलाल निवासी गौरव मौर्या से हुई थी। गौरव रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट है। दोस्ती बढ़ गई और गौरव ने उससे शादी का वादा भी किया। अचानक गौरव के पिता बच्चू सिंह, मां और जीजा ने महिला सिपाही के सामने नौकरी छोड़ने और 25 लाख दहेज की शर्त रख दीं। इसके बाद दूसरी जगह से रिश्ता तय कर लिया। एक अगस्त को वह आगरा आई। गौरव ने उसे मिलने बुलाया और बातचीत करने को एक गेस्ट हाउस में ले गया। ने साथ धुमाने ले गया। वहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। पिलाई। उसके बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने दुष्कर्म किया। महिला सिपाही ने 27 अगस्त को थाना एत्माद्दौला में तहरीर दे दी। इसके बाद दोनों पक्षों में थाना एत्माद्दौला में पंचायत हुई। आरोपित ने कह दिया कि उसे जेल जाना मंजूर है, लेकिन शादी नहीं करेगा। तीन दिन तक चली पंचायत में बात नहीं बनी तो शनिवार रात को गौरव और उसके स्वजनों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। युवती का मेडिकल कराया गया है।