*पुलिस की पिटाई से घायल पटरी दुकानदार की मौत*
*प्रयागराज।* दारागंज थाना निवासी नरोत्तम उर्फ पंचू पुत्र श्रीराम सब्जी का ठेला लगा कर अपना परिवार पालता था स्थानीय फुटपाथ दुकानदारो ने डरते हुये बताया कि तीन दिन पहले कच्ची सड़क पर पुलिस ने पंचू को लाठी ड़डो लात घूसों से बुरी तरह पीटा जिससे नरोत्तम सड़क पर गिर गया मुंह से खून फेक दिया घर वालों को सूचना मिलने पर अस्पताल ले गये दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।
नेशनल हाकर फेडरेश के प्रदेश सचिव रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलते ही वह विमल गुप्ता के साथ मृतक के घर पंहुचे परिवार में माँ बेहोश पड़ी थी सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के उपर पुलिस का दबाव था अन्तिम संस्कार कराने की जल्दबाजी में दाहसंस्कार करा दिया गया स्थानीय लोगों ने बताया परिवार बहोत गरीब था, पुलिस आये दिन गरीबो का उत्पीड़न कर रही गाली देना लाठी मारना आम बात हो गई इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करा दोषी लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाये मृतक अपने पीछे छोटी बेटी व पत्नी छोड़ गया उसका गुजारा कैसे होगा। रवि शंकर द्विवेदी कल जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिल कर उच्च स्तरीय जांच कराने व मुआवजा दिलाने के सन्दर्भ में मिलेगें।
इस दौरान स्थानीय पार्षद राजीव विमल गुप्ता अधिवक्ता राजीव सिंह, प्रमोद भारतीया, सौरभ यादव, राहुल, सकुन्तला, मालिक निषाद, आशा देवी, कालवी रविन्द्र बिन्द केशव कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।
*पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट*