आगामी त्यौहार के मद्देनजर जनपद में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश: – आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व मुहर्रम के मद्देनजर जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी टी0के0 शिबु व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कस्बा भिनगा में फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही साथ लाउड हेलर के माध्यम से जनमानस को त्यौहार से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0दूबे व उपजिलाधिकारी इकौना द्वारा थाना क्षेत्र इकौना अंतर्गत कस्बा इकौना,कटरा श्रावस्ती आदि स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही साथ समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी अपने-अपने कस्बा/क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…