बृद्ध महिला द्वारा झनकईया नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास…
उधम सिंह नगर खटीमा झनकईया नहर में लगभग 60 वर्षीय महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया उस समय झनकईया चेकपोस्ट पर एसपीओ विशुन कुमार व तोताराम तैनात थे जिसमें से एसपीओ विशुन कुमार ने अपनी जान की परवाह किये बिना उसके पीछे ही छलांग लगाकर महिला को सही सलामत बचा लिया और झनकईया थाने में बैठाया। महिला के अनुसार उसका नाम जोगिंदर कौर पत्नी मक्खन सिंह निवासी खटीमा मुण्डेली बताया गया।यह भी जानकारी मिली कि महिला वर्तमान ग्रामप्रधान सुखविंदर सिंह की मां है तथा पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या के नियत से वह सुबह ही घर से निकल गयी थी और झनकईया नहर में कूदकर जान देने का प्रयास किया जिसको मौके पर तैनात एसपीओ द्वारा बचा लिया गया ।खबर सुनकर अफरा तफरी मच गयी और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। पुलिस प्रशासन द्वारा महिला के परिजनों से सम्पर्क करके महिला को सौंप दिया गया।
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…