समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी के निर्देश पर छात्र व छात्राओं को…
हाई स्कूल में उच्यश्रेणी अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का सम्मान पत्र वितरीत…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी के निर्देश पर MLC श्री सुनील सिंह साजन, श्री जय सिंह जयंत जिलाध्यक्ष, श्री सुशील दिक्षीत नगर अध्यक्ष, श्री सौरभ सिंह यादव नगर महासचिव, श्री शब्बीर अहमद खान जिला महासचिव, दुआरा लखनऊ पब्लिक कालेज राजाजीपुरम एव बाल निकुंज इंटर कालेज मड़ियांव के छात्र व छात्राओं जो कि क्रमशः श्री केशव सविता, श्री अभिजीत गौतम, श्री आयुष्मान मिश्रा को इंटर मीडिएट व श्री अलिसा अंसारी को हाई स्कूल में उच्यश्रेणी अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का सम्मान पत्र वितरीत कर सभी छात्रों के उज्वल भविष्य की कामनाओ के साथ उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री दीपक रंजन, इज़हार बेग अध्यक्ष पश्चिम विधानसभा, आलोक यादव अध्यक्ष उत्तर विधानसभा, पार्षद शैलेन्द्र सिंह बल्लू, मोनू कन्नोजिया, अल्लाह प्यारे, व सुहैल अहमद, प्रमोद यादव, रवि यादव, और छात्रों के परिवार के लोग मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…