*कोरोना वायरस ने किया और बुरा हाल!*
*नए मामलों में नंबर एक हुआ भारत*
*इस बात का खतरा*
कोरोना के नए मामलों में भारत नंबर एक हो चुका है,रोजाना सामने आ रहे मामलों की इतनी तेज रफ्तार अमेरिका में भी नहीं है,जो कोरोना की वर्ल्ड टैली में टॉप पर बना हुआ है।दरअसल अगस्त महीने के दौरान भारत में रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा रही,अभी तक 12 लाख केस आ चुके हैं।जिसने भारत में कोरोना के ग्राफ का हाल बिगाड़ दिया है।
*पिछले 24 घंटे में ये रही स्थित*
भारत- 66 हजार 873 नए केस
ब्राजील-46 हजार 959 नए केस
US – 40 हजार 98 नए मामले
*इस बात का खतरा*
अगर इसी रफ्तार से भारत में कोरोना का ग्राफ बढ़ता रहा तो जल्दी ही भारत, ब्राजील को पीछे छोड़ देगा और कुल मामलों में जल्द ही नंबर 2 पर पहुंच जाएगा,क्योंकि भारत में ब्राजील की तुलना में रोजाना 25 हजार ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं।
मौत के कुल मामलों (Death Toll को लेकर भारत की स्थिति अमेरिका और ब्राजील की तुलना में बेहतर है।भारत में कोरोना संक्रमण से कुल मौत का आंकड़ा 59 हजार 612 हो चुका है,जबकि ब्राजील में अबतक 1 लाख 16 हजार 666 और अमेरिका में 1 लाख 82 हजार 404 लोगों की मौत हो चुकी है।भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 1066 मौत हुईं वहीं ब्राजील 1215 और अमेरिका में 1290 डेथ केस सामने आए।