समाजसेवियों को किया सम्मानित समाजसेवी हेमंत गोनिया व राजेंद्र सिंह बिष्ट को…
जूली कोट रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया…
भवाली/नैनीताल समाजसेवियों को किया सम्मानित समाजसेवी हेमंत गोनिया व राजेंद्र सिंह बिष्ट को जूली कोट रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने को रोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया यह सम्मान इसलिए दिया गया क्योंकि भुजियाघाट से लेकर भवाली तक नैनीताल से लेकर भुजियाघाट तक सभी स्थानों को अपने संसाधनों से हेमंत गोनिया व उनकी टीम ने सेनीटाइज किया था और राशन भी बांटा था और जगह-जगह पर मलेरिया व डेंगू का छिड़काव भी किया था तथा लॉकडाउन से लेकर अब तक हर रोज लगातार भुजियाघाट चौराहे पर कुमाऊं को जाने वाली सभी गाड़ियों को अपने संसाधनों से सैनिटाइज कर रहे हैं लगातार हर रोज हर दिन इसलिए भी सम्मानित किया सभी ने इसके लिये पुलिस की सराहना करते हुये कहा की इससे युवाओ और समाजसेवियो का हौसला बढता है।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…