फर्जी एसओजी कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे…

फर्जी एसओजी कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में एसओजी इटावा व थाना इकदिल की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में फर्जी एसओजी कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए कई घटनाओं से सम्बन्धित माल बरामद किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 24.08.2020 को देर शाम थाना इकदिल पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि इकदिल की ओर से 02 मोटर साइकिल पर 04 अज्ञात व्यक्ति इटावा शहर की ओर से आ रहे है तथा उनके पास अवैध शस्त्र भी है। मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना इकदिल से टीमें बनाकर उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मानिकपुर मोड पर सघनता से चेकिंग प्रारम्भ की गयी। कुछ समय उपरान्त इकदिल की ओर से 02 मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी जिन्हे पुलिस टीम द्वारा इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों मोटर साइकिल पीछे की ओर मोडकर भागने लगे तथा पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबन्दी करके 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्तों का एक साथी रात्रि के अधेरें का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में निम्न 07 घटनाओं का कारित करना स्वीकारा है।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…