तहसील प्रशासन की घोर लापरवाही करो ना महामारी का नहीं है डर…
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां सरकार की गाइडलाइंस का नहीं रहा ख्याल…
मोहनलालगंज कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से अपने पैर पसार रहा है वही दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है।ताजा मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में तहसील एसडीएम कार्यालय के बाहर का जहां पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए लोग नजर आ रहे हैं उसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन है। तहसील परिसर में हजारों की संख्या में उमड़ रहे लोगों की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करना कभी भी भारी पड़ सकता है।बावजूद इसके तहसील और पुलिस प्रशासन सुध लेने को तैयार नहीं है। तहसील परिसर में रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना रहता है बावजूद इसके यहां पर तहसील प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग लिए कोई भी नियम कायदे नहीं बनाए गए हैं यहां तक की तस्वीरों में साफ तौर पर आप देख सकते हैं कि एसडीएम कार्यालय के बाहर का जब यह हाल है तो अन्य जगहों का क्या होगा।यहाँ पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा था। यहां तक कि कई लोगों से जब सामाजिक दूरी बनाए रखने की बात की गई तो उनका कहना था कि अब कोई फर्क नहीं पड़ता। पर पड़े भी तो क्यों कोई रोकने टोकने वाला जो नहीं है। ऐसे में तहसील प्रशासन सरकार के सभी प्रयासों को विफल करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है। जहां सरकार द्वारा लाख प्रयास किए जा रहे हैं कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें वही तहसील प्रशासन सरकार के मंसूबों पर पतीला लगा रहा है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…