घर-घर विराजे गणपति-भक्तों में उल्लास…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर शहर के भक्तों ने उत्साह और उल्लास के साथ गणपति भगवान को अपने घरों में विराजमान किया।इस वर्ष कोविड-19 कोरोना वायरस की वजह से सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम करने में प्रशासन द्वारा मिली गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने अपने अपने घरों में ही भगवान गणेश को विराजमान कर उनसे शीघ्र ही इस बीमारी से निजात पाने की प्रार्थना की।प्रोफेसर कालोनी में रह रहे सबके प्रिय बच्चों के गुरू जी जितेन्द्र भदौरिया ने अपने मंदिर जैसे घर में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान को स्थापित किया।इस पावन मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर नित्य विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की जाएगी।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…