दबंगों ने ग्रामीण को लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से किया घायल कर दिया…
ग्राम पंचायत रुजवारी निवासी बृजपाल ने बताया गांव के ही वीरपाल जयपाल राहुल ने अपने खेतों में जंगली गायों को भगाकर मेरे खेत में कर रहा था इस पर मैंने विरोध किया तो उक्त वीरपाल जयपाल व राहुल ने लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़ित व वालों परिवार वालों में रोष है पीड़ित का कहना आए दिन जान से मारने की धमकी मिल रही है अगर हमको कुछ हो रहा है तो इसके जिम्मेदार तिलहर की पुलिस होगी।
पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट…