जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने गन्ना विभाग व चीनी मिलों की समीक्षा एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे की…
उधम सिंह नगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने गन्ना विभाग व चीनी मिलों की समीक्षा एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे की। चीनी मिलो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा चीनी मिलो को घाटे से उबारना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कोशिश करने से हर व्यवस्था मेेे सुधार किया जा सकता है। उन्होने चीनी मिलो के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि चीनी मिलो को मजबूत करने के लिए चीनी की उत्पादन लागत को कम करते हुए फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाना होगा। उन्होने कहा चीनी मिलो के आधुनिकीकरण व एथनाल प्लांट लगाने हेतु समय-समय पर शासन से वार्ता करनी होगी। उन्होने कहा इस सम्बन्ध मे वे स्वयं भी शासन स्तर पर बात करेंगी। उन्होने कहा गन्ना किसानो का बकाया भुगतान करने हेतु भी शासन स्तर पर वार्ता की जायेगी। उन्होने सहायक आयुक्त गन्ना को निर्देश देते हुए कहा कि वे जनपद मे गन्ने की पैदावार बढाने के साथ-साथ अच्छी प्रजाति का बीज किसानो को उपलब्ध कराये ताकि चीनी मिलो को पर्याप्त मात्रा मे अच्छी प्रजाति का गन्ना उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने कहा सभी चीनी मिल अधिकारी उन चीनी मिलो का भी अध्ययन करे जो अच्छा मुनाफा कमा रही है उसका अध्ययन कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित करे ताकि यहां की चीनी मिलो मे भी सुधार किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा आगामी पेराई सत्र के लिए अभी से कार्य करना शुरू करे। चीनी मिलो मे पेराई सत्र हेतु जो भी कार्य कराये जाने है वे समय पर कर लिए जाए। जिलाधिकारी ने कहा अगली चीनी मिल की बैठको मे सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियो को भी आमंत्रित किया जाए ताकि स्थानीय समस्याओ का भी समाधान किया जा सके
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…