आगरा से छीनी गई बस इटावा पुलिस ने बरामद की…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: जसवंतनगर कानुपर से आगरा की ओर जा रही कल्पना ट्रैवलिंग की बस को बीती रात अज्ञात बदमाशो ने हाईजैक कर लिया यह घटना जैसे ही पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियो को पता चली इटावा से लेकर आगरा तक का पुलिस प्रशासन हिल गया और फिर काफी दौड भाग के बाद पुलिस ने कामियाबी प्राप्त करते हुये उस बस को इटावा के बलरई थाना क्षेत्र के लखेरे के कुआ के समीप एक ढावे के पीछे खडा पाया जिससे पुलिस विभाग को राहत की सांस मिली पुलिस ने इस घटना की जांच पडताल शुरू कर दी है। बताते है कि बीती रात लगभग 2 बजे आगरा पुलिस को सूचना मिली कि कल्पना टै्रवलिंग की एक बस जिसमे 34 सवारिया सवार है उसको अज्ञात बदमाशो ने हाईजैक कर लिया है और बह इटावा की ओर गई है इसपर आगरा क्राइम ब्रांच तथा बहां की पुलिस की टीमे उसको पता लगाने मे चारो तरफ निकल गई मगर उसका आगरा मे कही पता नही चला बुधवार की सुबह इटावा क्षेत्र के बलरई थाने के अन्तर्गत लखेरे के कुंआ के समीप राजस्थान फौजी ढावे के पीछे सुबह 4 बजे बस संख्या यूपी 75 एम 3516 खडी कर उसका ड्राईवर कही भाग गया उस ढावे के मालिक गुडडू यादव ने बलरई पुलिस को जानकारी दी कि उसके ढावे पर एक बस खडी हुई है जिसका ड्राईवर सुबह 4 बजे आया था और उसने खाना खाया और बह कहा चला गया इसका पता नही है इसपर बलरई थानाध्यक्ष सतीश राठौर घटनास्थल पर पहुॅचे और इसकी जानकारी जिले के पुलिस अधिकारियो को अवगत कराया उसके बाद एसपी सिटी रामयश, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर अंजन कुमार ,क्राइम ब्रांच प्रभारी सतेन्द्र कुमार आदि की टीमे घटनास्थल पर पहुॅच गई और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई इसके बाद आगरा के एस पी सिटी, क्राइम ब्रांच तथा पुलिस की टीमे भी बहां आ गई। आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने पत्रकारो को बताया बस गुरूग्राम से पन्ना मध्यप्रदेश जा रही थी फांइनैंस कम्पनी के लोगो ने रोक लिया था हम उनपर केस दर्ज कर रहे है बस के ड्राईवर व कंडेक्टर उनके पास आये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि वस संख्या यूपी 75 एम3516 जिसे जनपद आगरा से कुछ लोग बस को ले गये थे इटावा पुलिस द्वारा से सर्च कराया जा रहा था बीहडीक्षेत्र का थाना बलरई मे एक ढावे के पीछे बस मिल गई है इसकी जांच चल रही है तथा आगरा पुलिस से भी बह सम्पर्क मे है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…