विधायक कैलाश गहतोड़ी का कुक निकला कोरोना पॉजिटिव…
टनकपुर। चम्पावत जिले से एक बड़ी खबर आ रही है l जहाँ विधायक के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है l स्वास्थ्य महकमे से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी के बनबसा आवास पर कार्य करने वाला एक युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। उसका आज जिला अस्पताल में एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें वह पाॅजिटिव पाया गया है। बतौर कुक के तौर पर कार्य करने वाला यह युवक तीन दिन पहले विधायक के साथ बनबसा से चम्पावत आया था। सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राहत की बात यह है कि उसके संपर्क में आए विधायक, उनके गनर, वाहन चालक समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट फिलहाल निगेटिव आई है।
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…