आॅनलाईन ठगी के आरोप में छः अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा…
आॅनलाईन ठगी के आरोप में छः अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
गोवर्धन थाना पुलिस की गिरफ्त में खडे़ आॅन लाइन ठगी के आरोपी।
गोवर्धन। गोवर्धन थाना पुलिस ने आॅनलाइन ठगी के वांछित आरोपियों को
गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तगणें के कब्जे से
बैंक पासबुक तीन मोबाइल फोन 1740 रूपये नगद बरामद किये हैं।
एसपी ग्रामीण श्रीश्चन्द्र ने बताया कि गोवर्धन क्षेत्र में आॅन लाइन
ठगी करने वाले शातिर अपराधियों का गिरोह संचालित था। गिरोह के शातिर
अपराधी आये दिन आॅन लाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। रविवार को
गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह भाटी ने रोकथाम व वांछित
अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना गोवर्धन
पर पंजीकृत ऑनलाइन ठगी के मुकदमा में वांछित अभियुक्त नरेंद्र पुत्र
ब्रजमोहन निवासी अडींगए देवेंद्र पुत्र धर्म सिंह निवासी नगर रोड डींग
जिला भरतपुर राजस्थान मूल निवासी निगोही रोहताश उर्फ रॉकी पुत्र बिष्णु
निवासी अडींग सोनूए सत्यपाल आदि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस
पूछताछ में शातिर अपराधी इदरीश पुत्र गुटारी निवासी ग्राम दौलतपुर थाना
गोवर्धन, वसीम पुत्र इदरीश निवासी दौलतपुर थाना गोवर्धन के नाम प्रकाश में आये हैं। प्रकाश में आया है कि इदरीश और बसीम आॅन लाइन ठगी गैंग के सरगना हैं। जिन्है गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तगणें के कब्जे से
तीन मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, 1740 रूपये बरामद कर आरोपियों को जेल भेज
दिया है।।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…