गोवर्धन विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह ने अपने क्षेत्र वासियों के साथ मनाया अपना जन्मदिन…
गोवर्धन – देश भर में आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीँ आज गोवर्धन विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह का 66 वॉ जन्मदिन है जिसे उन्होंने कोरोना महामारी की वजह से बड़े सही साधारण तरीके से अपने क्षेत्रवासियों व अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मनाया । वही विधायक जी के साथ उनके पुत्र ठाकुर सुनील सिंह का भी जन्मदिन था जिसे । भजपा कार्यकर्ता ने गोवर्धन इस्थित महादेव शर्मा जी के बाड़े पर केक काटके मनाया । विधायक जी के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने विधायक जी का स्वाफ़ा बांध कर गिर्राज जी की छवि चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया ।साथ ही विधायक जी ने सभी कार्यकर्ताओं का हाथ जोडजर कर सम्मान किया और सभी का अभिवादन भी व्यक्त करते हुऐ कहा कि वो हमेशा आप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ है साथ ही विधायक में नहीं बल्कि आप सभी विधायक हैं । भाजपा के वरिष्ठ नेता महादेव शर्मा जी ने कहा कि आज हम गिर्राज जी मे आपका जन्मदिन मना रहे है अतः गिर्राज जी से कामना करते रहें कि हर बार यूँ ही आपका जन्मदिन सब मिलकर साथ मनाते रहें । इस मौके पर आज भजपा गोवर्धन मण्डल अध्यक्ष ठाकुर परशराम महादेव शर्मा पंकज ठाकुर मोहन नेता जी दलवीर सिंह दरोगा जी कंचन फौजदार गंगाराम शर्मा दाऊजी शर्मा ज्ञानेंद्र राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…