एचटी लाइन पर गिरा पेड़, सात घंटे ठप रही आपूर्ति…

एचटी लाइन पर गिरा पेड़, सात घंटे ठप रही आपूर्ति…

शमसाबाद/फर्रूखाबाद। हाईटेंशन लाइन के ऊपर यूकेलिप्टस का पेड़ टूटकर गिर पडा। जिससे कस्बा सहित दर्जनों गांव की बिजली रही गुल। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 7ः00 के करीब ग्राम नरसिंहपुर के निकट गुजरी 33000 विद्युत लाइन जो शमशाबाद विद्युत उपकेंद्र से संबंधित है। बताते हैं इस विद्युत उपकेंद्र से कस्बा सहित 4 फीडर संचालित है। इन चारों फीडरों से दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं। जिससे विद्युत उपभोक्ताओं के घरों पर उजाला होता है। बताते हैं गुरुवार की सुबह तेज हवाओं के झोंकों में ग्राम नरसिंहपुर के पास हाईटेंशन लाइन के ऊपर यूकेलिप्टस के पेड़ की शाखा टूट कर गिर गयी। जिससे विद्युत व्यवस्था ठप हो गई वहीं बिजली का पोल भी झुक गया लाइनमैन सलीम खा तथा नानकराम एवं सुग्रीव सक्सेना ने बताया विद्युत व्यवस्था ठप होने के बाद से 33000 की विद्युत लाइन की पेट्रोलिंग की गई ग्राम नरसिंहपुर के पास गुजरी हाईटेंशन लाइन के ऊपर यूकेलिप्टस पेड़ की शाखा बिजली के तारों पर फंसी हुई थी। वहीं विद्युत पोल भी झुका हुआ था अपरान्ह के समय पेड़ की शाखा को हटाया गया संविदा कर्मी नानकराम ने बताया अपरान्ह 1ः00 बजे विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई इस अव्यवस्था के चलते शमशाबाद शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 7 घंटे विद्युत व्यवस्था ठप रही

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…