सुकन्या योजना के तहत कैंप में डेढ़ दर्जन बेटियों के खाते खुले…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: भरथना बेटियों के भविष्य को स्वर्णिम बनाने व इनके प्रति बोझ की दूषित मानसिकता को विलुप्त करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या योजना के अन्तर्गत लगवाये गये विशेष कैम्प में डेढ दर्जन बेटियों के खाते खोले गये। आज प्रातः 9 बजे से कस्बा के तिलक रोड स्थित भारतीय उपडाकघर कार्यालय में केन्द्र सरकार के आदेशानुसार बेटियों के उत्थान के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या योजना के अन्तर्गत एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टमास्टर अरविन्द यादव की देखरेख में 17 बेटियों के खाते खोले गये। सर्वप्रथम दो वर्षीय नव्या श्रीवास्तव पुत्री तनुज श्रीवास्तव नि. बृजराज नग का खाता खोल व पासबुक प्रदान करके कैम्प का शुभारम्भ किया गया। पोस्टमास्टर अरविन्द यादव ने बताया कि इस योजनान्तर्गत बेटी के माता-पिता न्यूनतम 1000 रू. से लेकर डेढ लाख रूपये तक प्रतिवर्ष जमा कर सकते हैं। उक्त खाते में 14 वर्ष तक धनराशि जमा करनी होगी तथा बेटी की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने के बाद केन्द्र सरकार जमा धनराशि का करीब तीन गुना बेटी को भुगतान करेगी। खाता 500 रू0 से खुलेगा और इसमें चक्रवृद्धि ब्याज देय होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की कन्याओं के खाते खोले जा सकते हैं। कैम्प के दौरान डाक सहायक धर्मेन्द्र चौबे, मोहित यादव, भानुप्रताप आदि मौजूूूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…