बस चालक उडा रहे सरकार के आदेशोें की धज्जियां, भूसे की तरह भरी जा रहीं बसें…
शमसाबाद/फर्रूखाबाद। सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते परिवहन निगम की बसों के परिचालक विभागीय अधिकारी खबर के बावजूद वे खबर। जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन सैकड़ों हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज पाए जा रहे है। सरकार इस महामारी की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करते हुए जहां लोगों को घरों पर रहने की हिदायत दे रही है। वहीं आम लोगों को यह भी बताते हुए आगाह कर कह रही है मास्क का उपयोग करें सैनिटाइजर का उपयोग करे भीड़-भाड़ का हिस्सा न बने। लेकिन यहां पर जिम्मेदार लोग ही सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए समाजिक दूरियां तार-तार कर रहे हैं। क्योंकि फर्रुखाबाद से दिल्ली मार्ग पर चलने वाली सरकारी बसें जो यात्रा के नाम पर यात्रियों को भूसे की तरह भरकर कमाई को अंजाम दे रही हैं। इस बात का उदाहरण दोपहर कस्बा फैजबाग में देखने को मिला फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही है रोडवेज की एक बस जिसमें सीटों की कौन कहे गैलरी भी भरी हुई थी ऐसी स्थिति में बस के चालक द्वारा बस को कस्बे खड़ा कर दिया गया खड़ी बस देकर इंतजार करने वाले यात्री जबरन घुसने की कोशिश करने लगे अंदर घुसने का प्रयास कर रहे यात्रियों को देख ऐसा लगा जैसे आने जाने वाले लोगों को कोई भय नहीं है। शायद उन्हें यह भी नहीं मालूम कि देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। सरकार सभी को आगाह कर रही है और हम हैं जो सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए सारे नियमों को ताक पर रखकर महामारी का हिस्सा बनकर आम लोगों के साथ-साथ घर परिवार और समाज के लोगों को मौत का आमंत्रण दे रहे हैं।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…