बाइकों की भिडंत होने पर हुआ विवाद, बंधक बनाकर की मारपीट, पुलिस ने महिला सहित तीन को लिया हिरासत में…
फर्रूखाबाद। बाइकों की आमने सामने भिडंत हो जाने पर एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार के साथ मारपीट कर दी और उसके अपने गांव में लेजाकर बंधक बना लिया। इतना ही नही आरोपियों ने एक लाख रूपये की मांग भी की है।
विवरण के अनुसार थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव नगला सेठ के रहने बाले उमेश चन्द्र पुत्र राकेश चन्द्र ने बताया कि वह अपने बहनोई जनवेद पुत्र छोटेलाल निवासी देवसनी मेरापुर के साथ अपनी ससुराल कासगंज जा रहा था। जैसे ही वह कायमगंज फर्रूखाबाद मार्ग पर स्थित गांव धमगमां के पास पहुंचा। उसी समय सामने से आ रहे बुलेट बाइक पर सवार चंदन पुत्र शिवचरण निवासी गांव धमगमां उसका साथी संजीव निवासी बकेवर थाना लगुना इटावा की बाइक से उमेश की बाइक की भिडंत हो गई। जिस पर दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगी। विवाद बढने पर चंदन व संजीव ने उमेश को पकड लिया और अपने गंांव में ले गये। जहां चंदन के घर में उसे बंधक बना कर रखा गया और मारपीट भी की गई। उसी दौरान संजीव मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी होने पर गांव के लोगों की भीड लग गई और सूचना मिलने पर फैजबाग चैकी प्रभारी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने उमेश को छुडाया और पडताल की। बताया गया कि पुलिस ने चंदन, संजीव व चंदन की मां मनोरमा को हिरासत में लिया है। पीडित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर पुलिस को दी
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…