गंगा पार में बाढ की दस्तक, डूबी सैकड़ों बीघा फसल…

गंगा पार में बाढ की दस्तक, डूबी सैकड़ों बीघा फसल…

राजेपुर। गंगा का जलस्तर बढ़ने से पानी कई गांव में पहुंचा गोटिया पूर्वी भुड़न की मड़ैया में बाढ़ का पानी पहुँचा ग्रामीणों के धड़कने बड़ी गंगा का जलस्तर शनिवार से लगातार बढ़ रहा है इससे किनारे के गांवों में कटान शुरू हो गया है। वहां के लोगों को फिर बाढ़ का डर सताने लगा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि अब गंगा में बाढ़ आई तो वह फिर तबाह हो जाएंगे जलस्तर बढ़ने से तीसराम की मड़ैया में कटान शुरू हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार से गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है इसी तरह से पानी बढ़ता रहा तो बाढ़ का खतरा पैदा हो जाएगा तीसराम मड़ैया के निवासी हरिश्चंद्र राम निवास रामरईस विनोद ने बताया 3 दिन से गंगा का जलस्तर बराबर बढ़ रहा है कटान जारी है प्राथमिक विद्यालय के रसोई दीवार चारदीवारी बाढ़ के पानी से गिर गई है अभी तक कोई आला अधिकारी मौके पर देखने नहीं गए है शीशराम की मढैया में लोग नाव के सहारे से कर सब्जी लेने बाजार जा रहे हैं सैकड़ों बीघा फसल डूब गई है

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…