जलापूर्ति के नाम पर खुदवाईं गईं गलियां बरसात में बनी मुसीबत का सबब…
फर्रूखाबाद। जलापूर्ति को सुचारू करने के नाम पर नगर पालिका ने पानी की टंकी से मोहल्ले को जोड़ने के लिए गलियों को खुदवा कर डाल दिया लेकिन पाइप लाइन नहीं पड़ी और खुदी पड़ी गलियां बरसात में नाले का रूप ले गईं जो कि मोहल्लेवासियों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुईं हैं। पालिका द्वारा बनाई गई पानी की टंकी पाइप लाइन डालने के बाद खोद कर डाल दी गलियां गलियों में भरा पड़ा है कीचड़ लोगों को निकलने में हो रही है काफी परेशानी नगर पालिका ने अभी तक नहीं कराई गलियों की मरम्मत।
फतेहगढ़ के वार्ड नंबर 12 तुलसी नगर नई बस्ती वनखड़िया की गालियों में इस समय इस कदर पानी भरा पड़ा है कि मोहल्ले के निवासियों को घरों से निकलना भी दूभर होता जा रहा है नगर पालिका के द्वारा 1 वर्ष पूर्व पानी की टंकी बनाई गई थी पानी की टंकी बनाने के बाद घर घर नल कनेक्शन भी दिए गए थे पर अभी तक टंकी को नगर पालिका चालू नहीं कर सका साथ ही पाइपलाइन डालने के बाद नगर पालिका गलियों की अभी तक मरम्मत तक नहीं कराई जिससे कि घरों का पानी बरसात का पानी नालियों का पानी घरों में व नालियों में भरा पड़ा है। गीली मट्टी होने के कारण गलियों में आए दिन लोग कीचड़ की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे हैं कीचड़ भरी गलियां होने के कारण निकलते समय लोगों का राशन आदि भी गिर जाता है बच्चे भी निकलते समय कीचड में फिसल जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं साथ ही गलियों व नालियों में कीचड़ व गंदगी होने से दिन पर दिन मोहल्ले में बीमारियां अपने पैर पसार रही हैं इन सभी की वजह नगरपालिका फर्रुखाबाद है नगरपालिका फर्रुखाबाद में नगर पालिका की पानी की टंकी बना दी गई पाइप लाइन डाली कर घर घर कनेक्शन भी दे दिए गए नगर पालिका ने पाइपलाइन डालते समय गलियों को जेसीबी से खुदवा द
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…