थानाध्यक्ष के गस्त से क्षेत्र में हडकंप, दी चेतावनी…
शमसाबाद/फर्रूखाबाद। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने कई वाहन चालकों को भी टोका और मास्क नहीं लगाने वाले वाहन स्वामियों को कड़ी चेतावनी दी।
प्रभारी निरीक्षक आरके रावत द्वारा पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के कस्बा फैजबाग जहां बीते दिवस की देर रात्रि पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने घूम घूम कर लोगों को कोविड-19 के खतरों को लेकर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को खासकर वाहन स्वामियों को हिदायत देकर कहा कि सरकारी आदेशों का पालन करें क्योंकि कोविड-19 का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
आम आदमी को सुरक्षात्मक तरीका अपनाना बेहद अहम हो गया है। इसलिए आवागमन के दौरान मास्क लगाएं तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने सरकार के आदेशों के प्रति लापरवाही बरतने वाले लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। उधर प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा पैदल मार्च के जरिए लोगों को कोविड-19 के खतरों से आगाह करते हुए दी गई। चेतावनी को लेकर लोगों में दहशत का माहौल दिखा लोग पुलिस के गश्ती दल को देखकर इधर खिसकते नजर आए
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…