हिजाम ने मंदिर शिलान्यास पर किया पूजन, बांटी मिठाई…
कायमगंज/फर्रुखाबाद। हिन्दू जागरण मंच कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में हवन-पूजन किया। गुलाल की होली खेली व मिष्ठान वितरण करके खुशी मनाई।
विभागाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना की अगुवाई में कार्यालय में कार्यकर्ता एकत्र हुए व राम दरबार की पूजा की। इस अवसर पर कीर्तन-भजन भी हुए व जय श्रीराम के उद्घोष लगाये गये। कार्यक्रम में अनूप चैबे, सनी शर्मा, जय सक्सेना, राजू पटवा, गौरव वर्मा, श्यामू कौशल, रिंकू कौशल, देवेन्द्र यादव, अवधेश यादव, डाॅ. राजेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे
रामलीला परिषद फतेहगढ़ ने अयोध्या भूमि पूजन का किया स्वागत…
फर्रुखाबाद। रामलीला परिषद फतेहगढ़ के पदाधिकारियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान के भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास का स्वागत किया है। पदाधिकारियों ने हवन-पूजन करके भगवान राम की पूजा की और विश्व शांति की कामना की।
संस्था के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी के फतेहगढ़ स्थित निवास पर कार्यक्रम हुआ। सभी पदाधिकारियों ने भगवान राम व राम दरबार की बड़ी सी तस्वीर सजाकर मंदिर जैसा वातावरण उत्पन्न किया और सभी ने तस्वीर के समक्ष अपना माथा टेक कर श्र(ा प्रदर्शित की। पदाधिकारियों ने राम मंदिर के सफलतापूर्वक निर्माण पूरा होने की कामना भी की। रवीश द्विवेदी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक मुन्ना लाल वाष्र्णेय, मंत्री मनीष अग्रवाल, पंकज प्रकाश, श्रवण कुमार, रवीन्द्र वैश्य, पंकज अग्रवाल, संजय रस्तोगी समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे
मंदिर शिलान्यास पर ग्रामीणों ने मनाई खुशी, किया हवन-पूजन…
मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के मौके पर ग्रामीणों ने हवन-पूजन किया। आहुतियां दीं और जय श्रीराम के उद्घोषों के बीच खुशी का इजहार किया।
भक्तों ने कहा कि लगभग 500 सौ वर्षों के बाद मुगलों की गुलामी की निशानी को मिटाया जा सका है जो कि हम सभी के लिए गौरव की बात है। अयोध्या में राम जन्म भूमि पूजन की खुशी में ग्राम नाहरैया में राम भक्तों ने प्रभु श्रीराम को समर्पित हवन करके उत्सव मनाया। हवन-पूजन के कार्यक्रम में शामिल रहे सुनील कुमार उर्फ श्यामू, पूर्व ग्राम प्रधान धीरेंद्र, नंदकिशोर तेज सिंह, जगदीश सिंह, अमरपाल सिंह, विजेंद्र पाल, सतीश महाराज सिंह तथा समस्त पाल समुदाय एवं समस्त ग्रामवासी
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…