अपराधियों के साथ कोरोना संक्रमितो को खोजेगी पुलिस…
32 मरीज हुए लापता…
मंगलवार, अगस्त 4-8-2020 जौनपुर। जनपद की पुलिस को अब अपराधियो के साथ कोरोना पॉजिटिवो को खोजने और गिरफ्तार करने के लिए हलकान होना पड़ेगा।ऐसा आदेश जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिया गया है।खबर है कि जिले में 32 कोविड -19 के मरीज टेस्ट कराते समय अपना पता और मोबाइल नम्बर गलत अंकित करा दिया था और अब दर्ज कराये गये पते पर नहीं मिल रहे है कहां लापता हैं पता नहीं चल रहा है।उन सभी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है।डीएम ने इन मरीजों का पता लगाने एवं एफआई आर दर्ज करने के लिए एसपी को पत्र लिखा है।एसपी ने सभी मोबाइल नम्बरो को सर्विलांस पर लगवाकर सभी सम्बधित थानेदारो को आदेश दिया कि जल्द से जल्द इन मरीजों के खिलाफ कार्यवाही किया जाये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…