वनरक्षक की नौकरी मे बाधा डालकर किया बदसलूकी, केस दर्ज…
रायबरेली 03 अगस्त। ऊंचाहार कोतवाली के गांव जुगराजपुर मजरे कोटियाचित्रा के निकट अवैध कटान हो रहा था जिसमे वनरक्षक दिनेश चन्द्र गुप्ता ने पहुंचे तो महुआ के पेड़ कटे हुए मिले जिसमे वनरक्षक के द्वारा दिए तहरीर पर अपंजीकृत ठेकेदार भगवतप्रसाद निवासी जमुनापुर, नूरमोहम्मद निवासी सवैयाहसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। जिसके बाद अपंजीकृत ठेकेदार के द्वारा अपने गुर्गों के साथ मिलकर वनरक्षक को ऊंचाहार कोतवाली के गांव कोटिया चित्रा के निकट रोककर उसके साथ सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए बदसलूकी किया है। जिसमे वनरक्षक दिनेशचन्द्र गुप्ता की तहरीर पर भागवत मिश्रा निवासी जमुनापुर, नूरमोहम्मद निवासी सवैया हसन व तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 342, 353, 504, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपित के पकड़ से दूर थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…