आपने दोनों पैर गवा चुके असहाय व्यक्ति के इलाज का उठाया बीड़ा तहसील प्रशासन…

आपने दोनों पैर गवा चुके असहाय व्यक्ति के इलाज का उठाया बीड़ा तहसील प्रशासन…

मोहनलालगंज समाज में ऐसे लोग कम देखने को मिलते हैं जो जरूरतमंदों असहाय विकलांग जैसे लोगों के लिए सहायता भाव रखते हो ऐसा ही मामला देखने को मिला मोहनलालगंज में एक हफ्ते से मोहनलालगंज बस अड्डे पर अपना जीवन यापन कर रहे। एक्सीडेंट में अपने दोनों पैर गवा चुके 40 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल जोकि गोरखपुर के रहने वाले हैं।जो कि लखनऊ में रहकर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के अंदर में कार्य कर रहे थे। अपने दोनों पैर गवने के बाद मालिक ने उसे टाई साइकिल दिलाने के बाद छोड़ दिया । राजकुमार कई आश्रमों में जाने के बाद भी उस रहने के लिए छत नहीं मिली। लखनऊ से मोहनलालगंज पहुंच राजकुमार एक हफ्ते से बस स्टॉप पर रह रहे थे। उनकी मुलाकात समाजसेवी अजितेश मिश्रा लालू से हुई उन्होंने इससे व्यक्ति की। हर संभव मदद करने का प्रयास भी किया। खाने-पीने से लेकर रहने के लिए भी कई लोगों से बात भी की तथा मीडिया बंधुओं का सहयोग लेकर इसकी आवाज उठाते हुए तहसील प्रशासन को जानकारी दी गई वही तहसील प्रशासन द्वारा उनके दोनों पैरों का इलाज कराने के लिए हड्डी स्पेशलिस्ट सिग्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर सिद्धार्थ पटेल से बातचीत करते हुए असहाय व्यक्ति को हॉस्पिटल तक भी पहुंचाया और उसका इलाज चालू हो गया लेखपाल अशोक वर्मा की देखरेख में राजकुमार का इलाज हो रहा है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…