आठ वर्ष की बच्ची से 12 वर्षीय बच्चें पर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज…
रायबरेली 30 जुलाई। बच्चों की उम्र खेलने की होती है, लेकिन मॉडर्न युग में बच्चे भी गलत राह पर भटक रहे हैं। सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा गोड़वा हसनपुर गांव में एक ऐसी वारदात सामने आयी, जो काफी चौंकाने वाली और समाज को झकझोर देने वाली है। (8) साल की बच्ची से रेप की घटना को अंजाम दिया गया।घटना में किसी जवान या अधेड़ नहीं बल्कि 12 साल के बच्चे पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप है। वही पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।परिजनों के मुताबिक उनकी आठ वर्षीय पुत्री दरवाजे पर बाथरूम करने गए थी। तभी पड़ोस के 12 वर्षीय नाबालिग ने बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया। परिजनों की माने तो उनकी पुत्री ने खुद घर आकर पूरी वारदात की आपबीती अपनी माँ से बताई है।क्षेत्राधिकारि राम किशोर सिंह ने बताया कि बच्ची की माँ की तहरीर पर आरोपी बच्चे के विरुद्ध 376 और एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…