मामूली कहासुनी के बाद दो समुदाय आमने-सामने, हिरासत में कई उपद्रवी…

मामूली कहासुनी के बाद दो समुदाय आमने-सामने, हिरासत में कई उपद्रवी…

दोनों पक्षों में जमकर चले ईट पत्थर : हिंसक घटना की सूचना पर एएसपी सहित कई थाने की फोर्स मौके पर…

रायबरेली 30 जुलाई।  एक बार फिर मामूली कहासुनी को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए और देखते ही देखते मामला हिंसक में बदल गया। दोनों तरफ से जमकर ईंट व पत्थर बाज़ी हूई। हिंसक झड़प की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक और उपजिलाधिकारी सलोन समेत कई थानों की पुलिस बल व डायल 112 की फोर्स मौके पर पहुँच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लगभग आधा दर्जन लोगोंं उपचार के लिए जरिए एम्बुलेंश से पीएचसी सलोन में भर्ती कराया। वहीं उपद्रवियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस ने लगभग आधा दर्जन युवको को हिरासत में ले लिया है। घटनाक्रम के मुताबिक सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बरवलिया के पूरे गड़रियन गांव में गुरुवार को सुबह ग्राम प्रधान रामनरेश पाल के परिजन अमरेश पुत्र हरिमोहन और सलमान पुत्र जाहिद व उसके साथियों के बीच गांव के रास्ते में बाइक निकालने को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने अमरेश को मार पीट कर घायल कर दिया।देखते ही देखते दोनो पक्षो से सैकड़ों महिला पुरुष एकत्र हो गये।और दोनों पक्षो से लाठी डंडे व ईट पत्थर चलने लगे।दो समुदाय के हिंसक झड़प की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, उपजिलाधिकारी आशीष सिंह, समेत सलोन नसीराबाद, भदोखर, डीह, ऊंचाहार, डायल 112 समेत आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई।मारपीट में घायल आशा, रामसजीवन, अमरेश, सनी व विपक्षी मो0 सैफ को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। जब कि गम्भीर रूप से घायल मो0 सैफ को इलाज के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि रास्ते मे कुछ युवक खड़े थे। ग्राम प्रधान का एक रिश्तेदार अमरेश दो पहिया वाहन से हार्न बजाकर निकलने का प्रयास कर रहा था। तभी रास्ते मे खड़े युवकों व प्रधान के परिजनों के बीच मारपीट हो गयी।माहौल खराब होने व शांति व्यवस्था को लेकर थानों की फोर्स बुलाकर मामले को शांत कराया गया है। दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…