सुअर दे रहे बीमारियों को बढ़ावा...
खुले में घूमते सुअरों से फैलाई जाने वाली गंदगी से कस्बावासी परेशान…
बरेली/उत्तर प्रदेश फ़तेहगंज पश्चिमी कस्बे में खुले घूमते सुअरों से फैलाई जाने वाली गंदगी से कस्बावासी परेशान हैं। वहीं मुख्य बाजार व मोहल्लों में सुअर सुबह से शाम तक गंदगी में मुंह मारते खुले आम बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। आपको बता दे कि फ़तेहगंज पश्चिमी कस्बे की गली-मुहल्ले व बाजारों में सुअरों को घूमते आम देखा जा सकता है। कई बार इन सुअरों से कई वाहन चालक टकरा कर चोटिल हो चुके हैं। क्योंकि अचानक सुअर सड़क किनारे से निकल कर सड़क के ऊपर आ जाते हैं जिस कारण दोपहिया वाहन चालक कई बार चोटिल हो रहे हैं। वहीं सुअर गंदगी में मुंह मारते बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। रोज़ाना सुबह से विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त कई बीमार सुअर सरेआम घूम रहे हैं। वह जहां गन्दगी होती है उसमें सूंड लगा कर गहरे गहरे गड्डा कर देते है।इन सुअरों ने कई खेतों की धान की मेड़े ही उजाड़ डाली है।मोहल्ले की गलियों में घर के बाहर छोटे छोटे बच्चों भी खलते है।इन सुअरों ने उनके भी टक्कर मार दी है।कुछ समय पहले एक सुअर की टक्कर से अंसारी मोहल्ले के एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कस्बे के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से मौखिक रूप से इन सुअरों से निजात दिलाने की गुहार भी लगाई है। परंतु इसके बावजूद भी सुअर खुलेआम बीमारियों को न्योता दे रहे हैं।क्योंकि सूअर नगर पंचायत में काम कर रहे कुछ कर्मचारियों के ही है। इस बजह से इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो रही है।अगर यह अन्य किसी के होते तो नगर पंचायत के कर्मचारी आकर पकड़ ले जाते।
कस्बावासी राजेश सक्सेना, महावीर गंगवार,बलवीर सिंह, सौरभ शर्मा,शोमेश मिश्रा,सहित अन्य ने स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि खुले में घूम रहे सुअरों को अति शीघ्र पकड़ा जाये ताकि जानलेवा बीमारी की रोकथाम संभव हो सके।
पत्रकार -इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…