सपा मुसलामानों से वोट लेती है लेकिन उनके साथ कभी मुसीबत में साथ नहीं खड़ी दिखाई देती है-सलमान मंसूरी…

सपा मुसलामानों से वोट लेती है लेकिन उनके साथ कभी मुसीबत में साथ नहीं खड़ी दिखाई देती है-सलमान मंसूरी…

लखनऊ, आज दिनांक 27 जुलाई 2020 दिन सोमवार को नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी छोड़कर आये सलमान मंसूरी व उनके साथ कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की | इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम ने सलमान मंसूरी को “नगर अध्यक्ष” लखनऊ बनाये जाने की घोषणा की |
इस अवसर पर मंसूरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी में मुसलमान आज खुद को ठगा हुआ व असुरक्षित महसूस कर रहा है चुनाव के समय सपा मुसलामानों से वोट तो ले लेती है लेकिन उनके साथ कभी भी किसी मुसीबत की घड़ी में खडी नहीं दिखाई देती है | इसलिए आने वाले समय में समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम व पिछड़े वर्ग के नेता भारी संख्या में सपा छोड़ नागरिक एकता पार्टी का दामन थामने वाले हैं |
आज सपा के जाने-माने नेता आजम खां जेल में है वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया और उनके साथी उनकी रिहाई के लिए कोई आवाज नहीं उठा रहे हैं जबकि नागरिक एकता पार्टी ने आजम खां की रिहाई के लिए मा० राज्यपाल व मा० मुख्यमंत्री तक दरवाजा खटखटाया है यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के मुसलामानों के लिए नागरिक एकता पार्टी एक उम्मीद बनकर सामने आयी है |
इस अवसर पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिसमें मो नसीम सिद्दीकी,सैय्यद अली,सोहराब खान,विकास यादव,गुलनाज बनो,अतिकुन्निशा,इमरान खान,उमेश कुमार,खुशनुमा बनो आदि लोग मौजूद रहे

संवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…