शराब तस्कर गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में लिप्त…

शराब तस्कर गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में लिप्त…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चित्र भवन तिराहे पर इकदिल पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी एक मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की एक वैगनआर कार भरथना की तरफ से आ रही है जिसमें अवैध शराब है मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा भरथना रोड पर पहुंचकर सघनता के साथ चेकिंग की जाने लगी तभी यह सफेद रंग की वैगनआर कार आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो कार चालक द्वारा कार को तेजी से भगाने लगे जिसको पुलिस टीम द्वारा रेलवे पुल के नीचे आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति से जब भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मेरी गाड़ी में अवैध शराब है जिसको मैं अरुणाचल प्रदेश से सस्ते दामों में शराब मंगाकर उत्तर प्रदेश का रेफर लगाकर शराब बिक्री कर हेतु बारकोड चिपका कर भेज देता हूं पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे में अवैध शराब बरामद हुई उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में इकदिल थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है इकदिल थाना अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने बताया की अभियुक्त विभिन्न प्रांतों से अवैध शराब का कारोबार करता है गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद इटावा के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हरिओम उर्फ पप्पन पुत्र जय वीर सिंह निवासी ग्राम मानिकपुर भिखन थाना इकदिल जिस से बरामद की गई तीन गत्ता देसी शराब ब 130 क्वार्टर देसी शराब तीन बंडल रैपर सुपर कूल एक बंडल रे करीना एक बंडल रेपर मस्ती एक बंडल बारकोड भाई यह झूले में क्वार्टर के ढक्कन बा ढक्कन की टिकली बरामद किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता, एसएसआई राजेश यादव, एसआई दयानंद पटेल व साथ में दो कांस्टेबल थे। जिन्होंने शातिर अपराधी को धर दबोचा।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…