प्रशासन ने धर्मगुरुओं के साथ आयोजित की पीस कमेटी की बैठक…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार, रक्षाबन्धन तथा जन्माष्टमी के त्योहारो को सैहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जाये, किसी नई परम्परा का सृजन न किया जाये, सार्वजनिक स्थानों पर खुले में कुर्बानी न की जाये, पशुओं के अवशेष इधर उधर न फेकें जाये, धर्म गुरूओं द्वारा बकरीद का त्योहार घर में ही मनाये जाने, सामूहिक रूप से नमाज न अदा किये जाने के लिए लोगो को प्रेरित किये जाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन किये जाने हेतु लोगो को जागरूक किये जाने, सोशल मीडिया पर असत्य, भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये।
यह निर्देश जिला मजिस्ट्रेट जेबी सिंह ने पुलिस लाइन के नवीन सभागार में सभी धर्मा के धर्मगुरूओं, पीस कमेटी के सदस्यों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयेजित बैठक में दिये। उन्होने कहा कि ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार 1 अगस्त को तथा श्रावण मास का अन्तिम सोमवार व रक्षा बन्धन का त्योहार 3 अगस्त को मनाया जायेगा इन त्योहारो पर विशेष सतर्कता बरती जाये। डाक्टर्स स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एव चिकित्सा विभाग में कार्यरत डियूटी पर जाने वाले अधिकारियो,कर्मचारियो को रोका नहीं जायेगा। उन्होने कहा कि इस बार पीस कमेटी की बैठक की अलग परिस्थितियां है आप समाज के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते शासन , प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। प्रशासन सभी के सहयोग के लिए कार्य कर रहा है कोरोना जैसी महामारी ने सभी लोगो के जीने का ढंग बदल दिया है, कोरोना से घबराये नही, कोरोना से खुद सावधानी बरते और दूसरो का सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि बकरीद की नमाज घर पर ही पढ़े व रक्षाबंधन का त्योहार पर ही मनाएं। एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि ईद-उल-जुहा(बकरीद) का त्योहार, रक्षाबन्धन तथा जन्माष्टमी के त्योहारों की एक लम्बी कड़ी है सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये, गैर परम्परागत कोई भी आयोजन न करें, यदि कोई प्रयास करें तो उसकी सूचना देंं। किसी को माहौल बिगाड़ने की छूट नहीं होगी। प्रायः ऐसे धार्मिक अवसरों पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी छोटी से छोटी घटना को तूल देकर अप्रत्याशित रूप से विवाद,तनाव,टकराव आदि की विषम स्थिति पैदा करने के प्रयास होते है, जिससे साम्प्रदायिक सद्भाव प्रभावित होने की संभ्भावना रहती है इसको दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जायेगी। चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने कहा कि जिले में सभी त्योहारों को हिन्दू, मुस्लिम आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण मे मनाते आ रहे है और आगे भी मनाये जायेगे। यहां किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं होगी। शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) जीपी श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. रामयश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर, समस्त उप जिलाधिकारी समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष सहित सभासद, शान्ति कमेटी के सदस्य आदि मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…