कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया…

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया…

प्रत्येक रक्तदाता को दिया गया हेलमेट और प्रशस्ति पत्र दिया गया: जिंदगी अनमोल है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी एक रक्तदाता के द्वारा तीन जिंदगियां बचाई जाती है _ विनोद दीक्षित कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर में भारतीय सेना के जवानों को सम्मानित किया गया मथुरा : कारगिल विजय दिवस पर लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक हाईवे प्लाजा के सामने NH 2 मथुरा पर शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारंभ ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने फीता काटकर किया l मथुरा जनपद ,रक्तदान शिविर में 48 यूनिट दोपहर तक लिए गये l रक्तदान शिविर में पहली बार बड़ी संख्या में देश की रक्षा करने वाले भारतीय सेना के जवान, हमारे सोल्जर,घरेलू महिलाएं ,पुरुष, युवाओं के द्वारा रक्त देते हुए बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया कारगिल विजय दिवस l जबकि इस वक्त कोरोना महामारी ने किस प्रकार पूरे संसार को घेरा हुआ है, बावजूद इसके सभी युवा वर्ग ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सबने मिलकर 48 यूनिट का दान किया इस बार के कारगिल विजय दिवस मे खास बात यह रही कि संस्थाओ के द्वारा इसे न केवल विजय दिवस बल्कि एक त्यौहार के रूप मे मनाया जिसमे संस्थाओ में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति उत्तर प्रदेश की तरफ से अध्यक्ष विनोद दीक्षित, ब्रज यातायात महानगर अध्यक्ष गणेश पाल, युवा महानगर अध्यक्ष अर्जुन पंडित ,,चंद्र मोहन दीक्षित ,सत्यदेव शर्मा, श्रीमती अंजू अग्रवाल ,सर्व ब्राह्मण महासभा प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती रजनी शर्मा , नवचेतना एक आव्हान अध्यक्ष श्रीमती भावना शर्मा, सत्यदेव शर्मा बहुत सहयोग किया l क्योंकि बैंक में खास बात ये देखने को मिली कि ब्लड बैंक ने सफाई और भी अन्य व्यवस्था जैसे मास्क, ग्लब्स, तथा अन्य सभी सुरक्षा का भी पूर्ण पालन किया। आज त्यौहार के रूप में बनाया गया इसी उपलक्ष मे ब्लड बैंक को बहुत सुंदर सजाया गया है l ब्लड बैंक के निदेशक बृजेश शर्मा ने कहा हम समाज को रक्तदान के लिए समाज को जागरूक करने के साथ समय-समय पर लोगों की मदद के लिए रक्तदान का शिविर का आयोजन करते रहते हैं l रक्त दाताओं के द्वारा दिया गया रक्त कैंसर थैलेसीमिया गर्भवती महिला लावारिस मरीजों के मरीजों के उपयोग में किया जाता है l मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कुमार बघेल ने कहा है कि हम रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को प्रोत्साहन के रूप में N 95 मास्क और सुरक्षा रूप में हेलमेट सभी रक्त दाताओं को भेंट किए गए साथ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का भी संदेश दिया, ये भी बताया कि रक्तदान कोई गलत नहीं हैं बल्कि यह शरीर को स्वस्थ रखने मे बहुत सहयोगी हैं l ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सभी रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए कहा आपके जिंदगी अनमोल है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी रक्तदान कभी ना कभी तीन ज़िन्दगियों को जीवन देने के उपयोग मे आता है तो सभी से अनुरोध है कि रक्तदान समय-समय पर करते रहे और अपने जीवन को वो माध्यम दिया है जो किसी के जीवन मे उपयोगी साबित होगा इसके लिए सभी रक्त दाताओं को बधाई दी गई । शिविर में रक्तदान करने वालों में श्रीमती भावना शर्मा श्रीमती रजनी शर्मा श्रीमती प्रियंका शर्मा, श्रीमती अंजू अग्रवाल, बॉलीवुड अभिनेता सनी ठाकुर ललित खत्री, सौरव यादव कोमल दीपक सारस्वत, बलदेव पांडे ,मुकेश शर्मा, विजेंद्र सिंह ,सौरभ अग्रवाल, मयंक चतुर्वेदी ,माधव गौतम डॉ विनय मिश्रा जयप्रकाश ,श्याम शर्मा राहुल चौधरी अजय कुमार, रवि जादौन, दिनेश कुमार जादौन, मौजूद रहे l फोटो परिचय विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करते हुए सेना के जवान, महिलाएं पुरुष व अन्य साथ में प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित हेमंत अग्रवाल बृजेश शर्मा सत्यदेव शर्मा अर्जुन पंडित

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…