27 जुलाई का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…

27 जुलाई का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…
*************
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 209 दिन है। साल में अभी और 156 दिन और (लीप वर्ष में 157 दिन शेष है।
🔹1987- खोजकर्ताओं ने टाइटेनिक का मलबा खोजा था।
🔹2006- रूसी प्रक्षेपण यान नेपर ज़मीन पर गिरा।
🔹1713- रूस और तुर्की ने शांति संधि पर हस्ताक्षर किये।
🔹1836- दक्षिण आस्ट्रेलिया में एडीलेड की स्थापना हुई।
🔹1888- फिलिप प्राट ने पहला इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का प्रदर्शन किया।
🔹1897- बाल गंगाधर तिलक पहली बार गिरफ्तार किये गये।
🔹1982- प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लगभग 11 साल में पहली अमेरिकी यात्रा हुई।
🔹1994- निशानेबाज जसपाल राणा ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
🔹1789- पहली फेडरल एजेंसी द डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स की स्‍थापना हुई थी।
🔹1889- इंडियन नेशनल कांग्रेस की शाखा ब्रिटिश इंडिया कमिटी को लंदन में दादाभाई नौरोजी, विलियम वेडरबर्न, डब्ल्यू एस कैन और विलियम डिग्बी के नेतृत्व में खोला गया।

🎖 27 जुलाई को जन्मे व्यक्ति 💐

🔹1940- भारतीय मूल की प्रसिद्ध लेखिका भारती मुखर्जी का जन्म हुआ।
🔹1913- आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाली महिला क्रांतिकारियों में से एक कल्पना दत्त का जन्म हुआ।
🔹1969- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्‍ट क्रिकेटर और अब तक के सबसे धमाकेदार फील्‍डर जॉन्‍टी रोड्स का जन्म हुआ।

😔 27 जुलाई को हुए निधन 💐

🔹1935- डा.भीमराव अम्बेडकर की पत्नि माता रमाबाई का निधन हुआ।
🔹1992- प्रसिद्ध अभिनेता फिल्म शोले के गब्बर अमजद ख़ान का निधन हुआ ।
🔹2015- पूर्व राष्ट्रपति, मिसाईलमैन डॉ. अब्दुल कलाम का निधन हुआ।

📚 27 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 💐

🔹केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल स्थापना दिवस।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना,तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…