38 बोतल विंडीज देसी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल…
मोहनलालगंज मोहनलालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से शराब बेच रहे अभियुक्त को 38 बोतलों के साथ किया गिरफ्तार भेजा जेल। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक सचिन कुमार सिंह कांस्टेबल मोहम्मद रईस के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि खास मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम विश्राम खेड़ा में देसी शराब के ठेके के बगल में बनी कोठरी में अवैध रूप से शराब बेच रहा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम मुखबिर के मौके पर पहुंची जहां दूर से मुखबिर इशारा कर कर चला गया पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पन्नी लगाकर अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य करता था पुलिस ने मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया वह जामा तलाशी लेने पर युवक के पास से प्लास्टिक की बोरी में 38 देशी शराब विंडीज ब्रांड(200ml) कि बरामद हुई। युवक ने पुलिस का नाम
पूछा तो उसने अपना नाम अजय कुमार पुत्र रामकुमार बताया। पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई जहां नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…