धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
मोहनलालगंज पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार पांडे के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईस अख्तर के पर्यवेक्षण अपर पुलिस उपायुक्त सुरेश चंद्र रावत सहायक पुलिस आयुक्त संजीव कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन पर तथा कोतवाली निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे हैं तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजीत सिंह उर्फ अन्ना उर्फ अंजनी पुत्र अशोक कुमार निवासी बहादुर नगर थाना शिवगढ़ रायबरेली दूसरा अभियुक्त संतलाल पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम दरीबा थाना रायबरेली तीसरा अभियुक्त अवध लाल पुत्र राम आनंद निवासी करनपुर थाना निगोहा को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर किस्म के जालसाज है जो धोखाधड़ी कर जमीनों को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा कर उनकी जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर लोगों को बेच देते थे अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर कनकहा के पास माता खेड़ा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया गया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…