कम्प्यूटर आपरेटर के बाद उसकी मां, पत्नी, मासूम पुत्री भी हुई कोरोना पाजटिव…
ऊंचाहार। तहसील के विकास खंड रोहनिया कोतवाली सलोन के गांव रसूलपुर निवासी राजबहादुर 35वर्ष जिले के औषधभंडारण मे कम्प्यूटर आपरेटर पद पर कार्यरत है।जिनका 23 जुलाई को आए रिपोर्ट मे कोरोना पाजटिव मिलने पर उनको एल-1 रेयान कोविड-19 अस्पताल मे भर्ती किया गया था।सीएचसी ऊंचाहार अधीक्षक डा आर यादव ने बताया कि सीएचसी से डा शिव त्रिपाठी, डा हिमांशू त्रिपाठी, डा अभय मिश्रा आदि के ने विकास खंड रोहनिया के गांव रसूलपुर मे आपरेटर की पत्नी राजकुमारी 32वर्ष, 5 वर्षीय मासूम बच्ची अनन्या;मां रामपती 50वर्ष पत्नी छोटेलाल का कोरोना जांच हेतु जब रैपिडकार्ड से टेस्ट के बाद आई रिपोर्ट मे तीनो कोरोना पाजटिव रिपोर्ट आई है 24 जुलाई को तीनो को एल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।।जिसमे एक ही घर मे चार लोगो को कोरोना होने पर घर को सील करते हुए आसपास सेनेटाइजर का छिड़काव स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…