*डीएम की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के संबंध में बैठक आयोजित*
*इटावा/उत्तर प्रदेश-:* सैम्पलिंग के दौरान संक्रमित पाये जाने वाले जिन मरीजो के घरों मे होम क्वारंटीन की सुविधा है उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाये, जनपद के नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित करायी जाये। ग्रामीण क्षेत्रो में शुद्धपेय जल हेतु क्लोरीन की गोलियां का वितरण कराया जाये। संक्रमित पाये गये मरीजो की जांच में पाजिटिव रिपोर्ट आने वाले कोरोना मरीजों की प्रतिदिन सायं 6.00 बजे तक सूचना उपलब्ध कराये जाने, संचारी रोग की प्रतिदिन रिपोटिंग किये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी जेबी सिंह ने शिविर कार्यालय पर कोरोना वायरस के संबंध में आयेजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने कहा कि होम आइसोलेशन की पात्रता हेतु उपचार करने वाले चिकित्सक जिनके यहां होम क्वारेनटीन की सुविधा उपलब्ध है उन्हे होम क्वारंटाइन किया जाये, साथ ही उनके परिजनो को बताया जाये कि होम क्वारन्टीन गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर ने बताया कि 13 संक्रमितोंं को होम क्वारंटाइन किया गया है जिसमें 02 उदी में,09 अर्बन में एव 02 जसवन्तनगर में है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगो को जिनके घरो में होम क्वारंटाइन की सुविधा है उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाये। ताकि कोरोना जैसी महामारी पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) जीपी श्रीवास्तव, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएस भदौरिया, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीरेन्द्र कुमार, डीपीएम डा. सन्दीप कुमार, डा. श्रीनिवास यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट*