*प्रसिद्ध शिव भंवरेश्वर मंदिर का मुख्य द्वार 33 फुट ऊंचा बनेगा बाबा सुनील गोस्वामी*
*निगोहा* बाबा भवरेश्वर धाम का ऐतिहासिक मंदिर लखनऊ उन्नाव और रायबरेली 3 जनपदों के बीच स्थित सुदौली के बछरावां थाना क्षेत्र में बना हुआ है जहां हर सोमवार को भवरेश्वर मंदिर पहुंच कर लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। सावन के सोमवार में कई जनपदों से लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। और शिवरात्रि पर तो रात 10:00 बजे तक भक्तों का ताता ही लगा रहता है । सावन माह के इस मौके पर कोविड-19 के चलते सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंस का ध्यान देते हुए मंदिर में दर्शन हेतु दो से पांच भक्तों को प्रवेश हेतु अनुमति मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील बाबा ने दी है। मंदिर अध्यक्ष बाबा सुनील गोस्वामी के एकाएक मन में आए विचार से सावन के मौके पर 9 जुलाई को भक्त जनों के सहयोग से एकमत होकर बाबा सुनील गोस्वामी ने मुख्य द्वार का शिलान्यास किया , भवरेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिसकी ऊंचाई लगभग 33 फीट बताई जा रही है
माना जाता है कि ऐतिहासिक मंदिर बाबा भंवरेस्वर के दरबार में जो भी आता है वह खाली हाथ नहीं जाता । भवरेश्वर मंदिर के समिति अध्यक्ष बाबा सुनील गोस्वामी ने बताया कि विगत दिनों से दानदाताओं के सहयोग से मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य चल रहा है। बाबा सुनील गोस्वामी ने बताया कि इस ऐतिहासिक मंदिर का मुख्य द्वार जन सहयोग के माध्यम से 33 फीट ऊंचा और 24 फिट चौड़े रास्ते का बनेगा , जिसमें लगभग अनुमानित लागत साढ़े छः लाख रुपए आयेगी । गोस्वामी ने बताया कि भवरेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार के निर्माण हेतु सहयोग के रूप में अनमोल तिवारी , डॉ सोनू तिसंधा, मुकेश चौरसिया समेसी, जितेंद्र जायसवाल बबैया, बिन्नू सिंह प्रधान बैरी सालपुर, सुरेंद्र दीक्षित निगोहा सहित अरूण इन सभी भक्तों ने मुख्य द्वार के निर्माण हेतु सहयोग दिया है। मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष के मुताबिक मंदिर का मुख्य द्वार का निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ ही 9 जुलाई से शुरू हो गया है , लगभग 6 माह में बनकर तैयार होगा।
*अनुराग तिवारी*